Wednesday, September 7, 2011

हिंदी सन्देश

. दूरियों की परवाह ना कीजिये । दिल जब भी पुकारे हमें बुला लिया कीजिये। हम ज्यादा दूर नहीं आपसे। आप अपनी आखों को पलकों से मिला लिया कीजिये ।

अजीब सी कशिश है आप में , की हम आपके खयालों में खोये रहते है ।
ये सोच कर की आप खावो में आओ गे, हम दिन में भी सोया करते है।

खाब देखा हे जो आपकी आँखों ने, दुआ है रब से वो हकीकत में बदल जाये।
नमी न रहे आँखों में आपकी , आंसू आपके हमारी पलकों में उतर जाये ।

2 comments:

  1. Meri Zindagi da raah hai bda chota,
    Kujh chir ch akh meri jhuk jani a..
    maut meri mainu lai jau door kitey,
    per eh na sochin k yari apni muk jani a............

    ReplyDelete
  2. Life is Full of Problems.......
    Problems are Not Permanent
    But,
    Life is Permanent So,
    Face Problems with Confidence !!

    ReplyDelete