१. दूरियों की परवाह ना कीजिये । दिल जब भी पुकारे हमें बुला लिया कीजिये। हम ज्यादा दूर नहीं आपसे। आप अपनी आखों को पलकों से मिला लिया कीजिये ।
२ अजीब सी कशिश है आप में , की हम आपके खयालों में खोये रहते है ।
ये सोच कर की आप खावो में आओ गे, हम दिन में भी सोया करते है।
३ खाब देखा हे जो आपकी आँखों ने, दुआ है रब से वो हकीकत में बदल जाये।
नमी न रहे आँखों में आपकी , आंसू आपके हमारी पलकों में उतर जाये ।